संजय लीला भंसाली और सलमान खान को लेकर काफी वक्त से मीडिया में ये खबरें चल रही हैं कि दोनों एक साथ जल्द ही काम करने वाले हैं. दोनों ने 19 साल पहले एक साथ फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की थी. इस फिल्म के बाद दोनों साथ नहीं आए. लेकिन अब जरूर दोनों एक साथ एक फिल्म के लिए साथ आने वाले हैं. भंसाली की फिल्म में नजर आएंगे सलमान अभी तक महज चर्चाएं ही चल रही थीं कि सलमान खान, संजय लीला भंसाली के साथ कोई फिल्म करने वाले हैं लेकिन अब सलमान ने संजय से मिलकर एक स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है. ये भी एक लव स्टोरी होगी. मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो भंसाली और सलमान एक साथ काफी दिनों से काम कर रहे थे. अब संजय ने आखिरकार एक स्क्रिप्ट को फाइनल कर दिया है और इन दिनों वो फिल्म की स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं. ये एक लव स्टोरी होगी जिसके लिए सलमान और संजय दो दशक के बाद साथ काम कर रहे हैं. ये फिल्म इस साल के आखिर में फ्लोर पर जा सकती है. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है कि, ‘उन्होंने सलमान खान के साथ ‘पद्मावत’ रिलीज होने से पहले ही इस आइडिए पर बात की थी. सलमान भी इस फिल्म के लिए एक्साइटेड थे. संजय एक साथ 3 फिल्मों पर काम कर रहे हैं और साथ ही इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स के साथ भी चर्चा कर रहे हैं. इसके बाद आखिरकार उन्होंने इस स्क्रिप्ट को पहले चुना जिसे वो सलमान के साथ बनाने वाले हैं.’ भंसाली प्रोडक्शन्स ने किया कनफर्म रिपोर्ट के मुताबिक, इस खबर को भंसाली प्रोडक्शन्स के सीईओ ने भी कंफर्म किया है. उन्होंने कहा कि, ‘हां, सलमान खान और संजय लीला भंसाली 19 साल बाद दोबारा एक लव स्टोरी के लिए साथ आ रहे हैं. इस कहानी को बयां करने के लिए दोनों का गठजोड़ कमाल का है.’
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2Eq7IyR
February 23, 2019 at 02:33AM
Confirm: भंसाली की फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान, ऐसी होगी फिल्म की कहानी
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment