बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान भले ही 2018 में अपनी फिल्म 'रेस 3' से दर्शकों का दिल नहीं जीत पाए हो लेकिन 2019 में वो अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग में खूब मेहनत कर रहे हैं. जहां सलमान खान पहले से कही ज्यादा फिट भी हो गए हैं. हाल ही में उनकी नई फिल्म 'भारत' का टीजर भी रिलीज किया गया था. जिसे देखने के बाद से दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. फिल्म की शूटिंग इस वक्त चल रही है. खबर है कि बहुत जल्द फिल्म के एक गाने की शूटिंग होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक बहुत जल्द फिल्म के एक गाने की शूटिंग होने जा रही है. जिसमें एक वेडिंग सीक्वेंस को फिल्माया जाएगा. डीएनए में छपी खबर की मानें तो इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ का एक वेडिंग सीक्वेंस शूट किया जाएगा. ये सीक्वेंस एक गाने की तौर में शूट किया जाने वाला है. आपको बता दें, सलमान खान की फिल्म का ये एक अपबीट गाना होगा जिसे सुनते ही लोग मस्ती से झूम उठेंगे. [ यह भी पढ़ें: Replace: ऋतिक रोशन की इस बिग बजट फिल्म में अब नजर आएंगे सलमान खान, पढ़ें ] सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. सलमान खान के अलावा इस फिल्म में दिशा पटानी, तब्बू, कटरीना कैफ, नोरा फतेही और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म ‘भारत’ की इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2G6ygqP
February 02, 2019 at 12:44AM
Home
Entertainment
feed
Buzz: 'भरता' में होगा वेडिंग सीक्वेंस, फिल्म में शादी करेंगे सलमान और कैटरीना
Buzz: 'भरता' में होगा वेडिंग सीक्वेंस, फिल्म में शादी करेंगे सलमान और कैटरीना
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment