करीना कपूर खान इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. वजह ये है कि इन दिनों उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. करीना बहुत जल्द करण जौहर केप्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के जरिए लोगों को एक बार पिर से अक्षय और करीना को पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे. रोहित शेट्टी से मिलीं करीना करीना लगातार अपनी फिल्मों को लेकर बिजी चल रही हैं लेकिन इसी बीच वो डायरेक्टर रोहित शेट्टी से मिलने पहुंचीं. रोहित शेट्टी ने करीना कपूर खान के साथ ली गई तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेयर किया है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि करीना की एंट्री रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ या ‘गोलमाल 5’ में हो सकती है. View this post on Instagram Nostalgic... Just realised it’s been an association of more than a decade...Friends for Life A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on Jan 31, 2019 at 8:06am PST अरबाज से भी करीना ने की मुलाकात बता दें कि, रोहित शेट्टी से मिलने के बाद करीना, अरबाज से भी मिलने पहुंच गई. अरबाज ‘दबंग 3’ के निर्माता हैं और जल्द ही वो इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में भी पिछली फिल्म की तरह करीना का एक डांस नंबर होगा.
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2UHWnzH
February 03, 2019 at 05:11PM
रोहित शेट्टी से करीना ने की मुलाकात, क्या इन फिल्मों में आएंगी नजर?
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment