टीवी की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से चर्चा में हैं. बीते साल 12 दिसंबर 2018 को कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी. इसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में हैं. कपिल अपनी जिंदगी के इस नए फेज को खूब एंजॉय कर रहे हैं. 2 फरवरी को उन्होंने अपीन शादी का तीसरा रिसेप्शन रखा जिसमें कई लोग उन्हें विश करने पहुंचे. कपिल ने शेयर की तस्वीर 2 तारीख को कपिल शर्मा ने अपनी शादी के बाद तीसरा रिसेप्शन रखा जिसमें कई लोग उन्हें विश करने पहुंचे. उनके तीसरे रिसेप्शन की पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें कपिल अपनी नई नवेली दुल्हन गिन्नी चतरथ के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा ने खुद ही इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन देते हुए लिखा है कि, ‘खुशियां लगातार मनाई जा रही हैं. आप सभी की शुभकामनाएं चाहिए.’ Celebrations are unstoppable.. need ur blessings #love #blessings #family #friends #delhi #reception #celebrations #gratitude @ChatrathGinni pic.twitter.com/3n9qYFiSAw — KAPIL (@KapilSharmaK9) February 2, 2019 कपिल कुमारिया ने किया ऑर्गेनाइज आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ का ये तीसरा रिसेप्शन कपिल कुमारिया ने ऑर्गेनाइज किया है. कपिल कुमारिया, कपिल शर्मा के बेहद अच्छे दोस्त हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल की इस पार्टी में बड़े-बड़े अधिकारी शामिल हुए.
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2taYgJv
February 02, 2019 at 04:36PM
कपिल शर्मा ने शादी के बाद दिया तीसरा रिसेप्शन, सामने आई पहली तस्वीर
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment