कलर्स पर प्राइम टाइम पर टेलीकास्ट हो रहे शो विष या अमृत: सितारा में लीड एक्ट्रेस सितारा का किरदार निभा रही पॉपुलर एक्ट्रेस अदा खान से जुडी एक शॉकिंग खबर सामने आई है। स्पॉटबॉय कॉम की खबर के मुताबिक अदा की तबीयत ठीक नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह जब अदा सेट पर पहुंची तो शूटिंग शुरू होने से पहले उनकी तबीयत काफी खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें अपने घर लौटना पड़ा। रिपोर्ट में बताया गया है कि अदा खान मुंबई के बांद्रा इलाके में रहती हैं और अपने शो की शूटिंग के लिए बहुत दूर नायगांव में जाना पड़ता हैं। ऐसे में अदा को पूरे ढाई घंटे का सफर तय करना पड़ता है। अपने डेली रूटीन की तरह आज भी अदा सुबह 9 बजे सेट पर पहुंच गई। लेकिन सेट पर पहुंचते ही उनकी हेल्थ खराब हो गई। View this post on Instagram A post shared by adaa (@adaakhann) on Dec 1, 2018 at 4:44am PST रिपोर्ट में बताया गया है कि अदा की तबीयत ठीक नहीं थी बावजूद इसके वो इतना लंबी दूरी ट्रेवल करके आई और शूटिंग के लिए रेडी भी हुई। उन्होंने अपना हेयर और मेकअप भी करवाया। लेकिन जैसे ही वो सेट पर पहुंची उनकी तबीयत और बिगड़ गई और वो उल्टियां करने लग गई। जिसके बाद उन्हें तुरंत आराम के लिए घर जाने को कहा गया। अदा की तबीयत इतनी खराब हो गई कि वो घर जाते वक्त भी वो कार में उल्टियां कर रही थी। वो काफी कमजोर भी दिखाई दे रहे थी।
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2T8LN46
January 22, 2019 at 07:28AM
Vish Ya Amrit Sitara : शो के सेट पर अचानक बीमार हुईं अदा खान
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment