टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है. विवेक दहिया और करिश्मा तन्ना का शो ‘कयामत की रात’ अगले महीने से ऑफ एयर होने जा रहा है. इस सो को चाहने वाले लोगों के लिए ये बुरी खबर है क्योंकि वो अपने चहेते सितारों को अगले महीने से नहीं देख पाएंगे. ऑफ एयर हो रहा है ‘कयामत की रात’ विवेक दहिया और करिश्मा तन्ना का बहुचर्चित शो ‘कयामत की रात’ अगले महीने से बंद होने वाला है. इस शो का 23 जून 2018 को प्रीमियर किया गया था. ये शो एक कलाकार निर्भय वाधवा जो कि शो में कलासुर का किरदार निभा रहे थे उनकी वजह से भी कॉन्ट्रोवर्सी में रहा. हालांकि, इन सभी खबरों को निर्भय ने महज एक अफवाह बताया था. लेकिन अब चाहे जो भी हो ये शो पूरी तरह से बंद होने जा रहा है. ‘दिव्य-दृष्टि’ से होगा रिप्लेसमेंट आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ‘कयामत की रात’ के बंद होने के बाद इसी स्लॉट पर एक नया शो ‘दिव्य-दृष्टि’ आने वाला है. इस शो का प्रोमो तो काफी अच्छा लग रहा है लेकिन देखने वाली बात होगी कि दर्शक इस शो को किस तरह से लेते हैं क्योंकि इस टाइम स्लॉट पर व हमेशा से ‘कयामत की रात’ देखते आ रहे हैं. View this post on Instagram Ek Raaz, Ek Shakti… #DivyaDrishti, Coming Soon on StarPlus A post shared by StarPlus (@starplus) on Jan 24, 2019 at 6:00am PST
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2DCchpl
January 27, 2019 at 06:59AM

Qayamat Ki Raat: अगले महीने से ऑफ एयर हो जाएगा टीवी का ये बहुचर्चित शो
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment