हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ‘जबरिया जोड़ी’ का फाइनल शेड्यूल खत्म किया गया है. लेकिन इस फिल्म के खत्म होने के बाद सिद्धार्थ फिर से एक्शन मोड में आ गए हैं. उनसे जुड़ी ये खबर सामने आ रही है कि वो इन दिनों निखिल आडवाणी और भूषण कुमार की अगली फिल्म ‘मरजावां’ की शूटिंग कर रहे हैं. ‘मरजावां’ की कर रहे हैं शूटिंग ‘जबरिया जोड़ी’ की शूटिंग खत्म होते ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अब निखिल आडवाणी और भूषण कुमार की फिल्म ‘मरजावां’ के लिए शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की टीम सिद्धार्थ और तमाम गुंडों के साथ मुंबई में शूट कर रही है. फिल्म में आग और बारिश के कई सारे सीन्स हैं और लेट नाइट सेट-अप से थ्रिल और बढ़ गया है. नवभारत टाइम्स को सूत्र ने बताया है कि, ‘स्टंट टीम बॉडी डबल के साथ शूट करना चाहती थी क्योंकि सिद्धार्थ की पीठ और कंधे में आग की वजह से परेशानी हो सकती थी लेकिन उन्होंने खुद सीन को करने का फैसला लिया ताकि ये हकीकत की लगे. फिल्म में काफी मार-धाड़ है और ये सब कुछ सिद्धार्थ खुद ही कर रहे हैं.’ रितेश अगले हफ्ते ज्वाइन करेंगे सूत्र ने आगे बताया है कि, ‘मार्च खत्म होने तक फिल्म का मैराथन शेड्यूल रितेश देशमुख के साथ शुरू होगा. वो अगले हफ्ते तक टीम को जॉइन करेंगे.’
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2FRpSuJ
January 20, 2019 at 07:17PM
Home
Entertainment
feed
Marjaavaan: फिल्म में खुद ही किया सिद्धार्थ ने स्टंट सीन, मुंबई में हो रही फिल्म की शूटिंग
Marjaavaan: फिल्म में खुद ही किया सिद्धार्थ ने स्टंट सीन, मुंबई में हो रही फिल्म की शूटिंग
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment