बॉलीवुड की तमाम हिट फिल्मों और कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका के प्रड्यूसर कमल जैन को पैरालिसिस का अटैक पड़ने की खबर बीते रोज सामने आई थी. जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिला बहन अस्पताल में भर्ती कराया गया. कमल जैन की बीमारी को लेकर अलग अलग दावे किए जा रहे हैं जहां कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि उन्हें गले और फेफडें में इन्फेक्शन होने की बाद भर्ती कराया गया है. स्पॉटबॉय के मुताबिक कोकिला बहन अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. राम नारायण ने बताया है कि '' कमल जैन को इस वक्त आईसीयू में रखा गया है. जहां वो वेटिंलेटर पर हैं. कमल को न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर हुआ है'' जहां डॉ. राम नारायण ने आगे कहा कि ''इससे ज्यादा मैं मीडिया को कुछ नहीं बता सकता हूं.'' इस वक्त कमल जैन अस्पताल में हैं जहां डॉक्टर्स उनकी स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं. Dear friends, this certainly is not the best time to be in hospital. Hope to get well soon and enjoy the success of our collective dream & hardwork. My best wishes to all pic.twitter.com/VnYLYxXlJc — Kamal Jain (@KamalJain_TheKJ) January 19, 2019 [ यह भी पढ़ें: Viral Video: दिव्या भारती के इस गाने पर सारा अली खान ने लगाए ठुमके, देखिए वायरल वीडियो ] कमल जैन इन दिनों अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जहां सभी उनकी अच्छी सेहत की कमाना कर रहे हैं. हाल ही में कमल ने खुद ही उनकी सेहत को लेकर एक खास ट्वीट किया था कि खराब स्वास्थ्य और अस्पताल जाने जानकारी साझा की थी.
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2FDiKCQ
January 20, 2019 at 02:46AM
Manikarnika : कमल जैन को आखिर हुआ क्या है ? अलग-अलग दावे
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment