रैपर हनी सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका सिंगल गाना ‘मखना’ रिलीज किया गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन इसके बाद हनी सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हनी सिंह ने खुद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. अपनी पत्नी के साथ शेयर की तस्वीर रैपर-सिंगर यो यो हनी सिंह ने हाल ही में अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी दूल्हा और दुल्हन के लिबास में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे हैं. हनी सिंह ने ये तस्वीर अपनी शादी की 8वीं सालगिरह पर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हु हनी सिंह ने कैप्शन में लिखा कि, ‘wish me n my wife, happy shaadi day to us’ #happyanniversary#makhna#mymakhna. View this post on Instagram Wish me n my wife “Happy Shaadi Day to us" #happyanniversary #makhna #mymakhna A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yyhsofficial) on Jan 23, 2019 at 2:28am PST साल 2011 में हनी सिंह ने की थी शादी साल 2011 में हनी सिंह ने शालिनी से शादी की थी. ये दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे. दोनों को स्कूल के वक्त ही प्यार हो गया था. हालांकि, दोनों ने स्कूल में रहते हुए कभी अपने प्यार का इजहार नहीं किया. स्कूल की पढ़ाई पूरा करते ही हनी सिंह लंदन चले गए.
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2B5ug5Q
January 24, 2019 at 08:44PM
हनी सिंह ने अपनी पत्नी के साथ शेयर की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment