नील नितिन मुकेश की फिल्म के सेट पर अपने पिता से मिलने पहुंचीं नुरवी, सामने आई क्यूट तस्वीरें - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

नील नितिन मुकेश की फिल्म के सेट पर अपने पिता से मिलने पहुंचीं नुरवी, सामने आई क्यूट तस्वीरें

Share This
नील नितिन मुकेश इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वो इन दिनों अपनी अगली हिंदी फिल्म ‘बाईपास रोड’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसी बिजी शेड्यूल के बीच सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि नील नितिन मुकेश का चेहरा खिल गया. वो फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी खुश नजर आए. सेट पर काफी खुश दिखे नील नील नितिन मुकेश इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘बाईपास रोड’ की शूटिंग मे बिजी हैं. फिल्म की सूटिंग के बीच ही नील के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वो काफी खुश नजर आए. दरअसल, शूटिंग के बीच ही नील नितिन मुकेश की 4 महीने की बेटी सेट पर आ गई. इसके बाद नील ने खुद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसकी जानकारी अपने फैंस को दी. इस दौरान नुरवी ब्लू कलर की फ्रॉक में नजर आईं. नुरवी के सिर पर स्टाइलिश हैट भी दिखाई दी. इसके अलावा एक और तस्वीर भी सामने आई है जिसमें नील की गोद में नुरवी नजर आ रही है. नील ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन देते हुए लिखा कि, ‘आज वो चार महीने की हुई है. आज वो अपने पापा के सेट पर फिल्म ‘बाईपास रोड’  का काम देखने आई हुई है. वो खुद भी पापाराजी को पोज देने में बिजी है.’ View this post on Instagram So someone who is celebrating her 4th month has come to see her papa work on the sets of “Bypass Road “ in Alibaug, while she herself is busy posing for the paparazzi #bypassroadmovie #bypassroad #mystar #star #daughter #angel @naman.n.mukesh A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on Jan 22, 2019 at 6:55pm PST ‘साहो’ में भी आएंगे नील नजर प्रभास इस फिल्म के अलावा जल्द ही प्रभास के साथ फिल्म ‘साहो’ में नजर आएंगे. वो इस फिल्म की शूटिंग में भी इन दिनों बिजी हैं. हाल ही में फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें नील, प्रभास के साथ नजर आए थे.
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2MutvrC
January 24, 2019 at 09:15PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork