हाल ही में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची उनकी बहन श्वेता बच्चन ने अपनी बेटी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कई बातें कहीं. एनडीटीवी के अनुसार श्वेता ने अपनी बेटी नव्या नवेली के बॉलीवुड डेब्यू पर बोलते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि नव्या चूंकी फेमस लोगों के फैमिली से ताल्लुक रखती है, इसका यह मतलब नहीं कि वह फिल्म बिजनेस में शामिल हो गई. जब तक वे बॉलीवुड में आने के लिए पूरी तरह पैशनेट फील नहीं करती, उसे इसका हिस्सा नहीं बनना चाहिए.' श्वेता ने खुलासा किया कि वे बिल्कुल नहीं चाहती कि उनकी बेटी भाई अभिषेक बच्चन की तरह फिल्म जगत का हिस्सा बनकर प्रेशर में रहे. फिल्म इंडस्ट्री अंधकारमय, अनजान और अस्थिर जगह है, इसलिए नहीं चाहती घर का कोई सदस्य इसका हिस्सा बने श्वेता बच्चन कभी भी नव्या के बॉलीवुड डेब्यू के पक्ष में नजर नहीं आती. इसके बावजूद उनके डेब्यू की खबरें चलती रहती हैं. श्वेता ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री एक अंधकारमय, अनजान और अस्थिर जगह है. यही वजह है कि वे कभी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनी. श्वेता ने कहा, 'मुझे लगता है मैंने स्वार्थी होकर सोचा है. ऐसी फैमिली से होने का एक बड़ा बोनस ये है कि आप फिल्मों में होते हो. मुझे दिल टूटने का मतलब पता है. फिल्मी फैमिली से होने के नाते दूसरी जनरेशन भी इसी बिजनेस में है. चाहे वो मेरा भाई हो या भाभी, जब उनका काम नहीं चलता तो मैं जानती हूं उनका चेहरा कैसा होता है.इसलिए मैं नहीं चाहती कि घर का एक और सदस्य फिल्म इंडस्ट्री में जाए.'
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2CDkvM7
January 21, 2019 at 03:16AM
Home
Entertainment
feed
बेटी नव्या नवेली को बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा बनते हुए नहीं देखना चाहती श्वेता बच्चन
बेटी नव्या नवेली को बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा बनते हुए नहीं देखना चाहती श्वेता बच्चन
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment