सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म की घोषणा के साथ ही ये अब तक लगातार सुर्खियों में है. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. लेकिन टीजर रिलीज होने से पहले निर्माता ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था. बीते दिन ही इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. अतुल अग्निहोत्री ने शेयर किया वीडियो सलमान खान के जीजा और फिल्म ‘भारत’ के निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पंजाब से जुड़ी कई सारी चीजें नजर आ रही हैं. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग माल्टा, सऊदी अरब, मुंबई और पंजाब में की गई है. हाल ही में पंजाब में इस फिल्म की शूटिंग की गई थी. इस वीडियो में भी जो तस्वीरें हैं, उन्हें पंजाब में ही कैप्चर किया गया है. #BlackandWhite #Candid #Photography #OnLocation #Memories #Bharat by @marcinlaskawiec DOP @Bharat_TheFilm pic.twitter.com/EaOqnpZ4KT — Atul Agnihotri (@atulreellife) January 24, 2019 ईद पर रिलीज होगी सलमान की फिल्म आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सलमान खान की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी. इन दोनों के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, तब्बू, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर और आसिफ शेख जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. ये फिल्म साल 2014 में आई कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ की ऑफिशियल रीमेक है.
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2T8DOEo
January 24, 2019 at 08:19PM
Bharat: फिल्म का सामने आया ये वीडियो, निर्माता ने किया शेयर
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment