रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्म ‘एबीसीडी 3’ की हाल ही में शूटिंग शुरू हुई है. पंजाब के अमृतसर में इन दिनों फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में वरुण धन के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं. लेकिन फिल्म से जुड़ी एक और अच्छी खबर सामने आ रही है. अपारशक्ति खुराना की हुई एंट्री रेमो डिसूजा की फिल्म ‘एबीसीडी 3’ को लेकर काफी दिनों से कोई न कोई खबर सामने आ ही रही है. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की गई है. लेकिन और एक अच्छी खबर फिल्म से जुड़ी हुई सामने आ रही है. इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना की भी एंट्री हो गई है. वो फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने वाले हैं. अपारशक्ति हाल ही में राजकुमार राव की आई फिल्म ‘स्त्री’ में साथ नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. The super talented @Aparshakti to be a part of #3 directed by @remodsouza pic.twitter.com/uwMn6w0qD9 — Komal Nahta (@KomalNahta) January 27, 2019 इस साल के आखिर में रिलीज होगी फिल्म आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रेमो डिसूजा की ये फिल्म इसी साल के आखिर में रिलीज होगी. पहले इस फिल्म में कैटरीना कैफ को साइन किया गया था लेकिन उन्होंने खुद ही इस फिल्म से किनारा करते हुए अपना नाम वापस ले लिया जिसके बाद फिल्म में श्रद्धा कपूर की एंट्री हुई.
https://ift.tt/eA8V8J
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2G1chRA
January 27, 2019 at 02:48AM

Home
Entertainment
feed
ABCD 3: रेमो डिसूजा की फिल्म में हुई अब इस कलाकार की एंट्री, निभाएंगे अहम किरदार
ABCD 3: रेमो डिसूजा की फिल्म में हुई अब इस कलाकार की एंट्री, निभाएंगे अहम किरदार
Share This
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment