शाओमी मी मैक्स 3 को पिछले हफ्ते चीन में लॉन्च कर दिया गया। चीनी कंपनी के नए किफायती फैबलेट में कुछ बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। इनमें 6.9 इंच फुल एचडी+ 18:9 डिस्प्ले, 5500 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर शामिल है। फोन में एक साथ दोनों सिम कार्ड पर 4जी वीओएलटीई का मज़ा लिया जा सकता है। शाओमी ने पिछले साल मी मैक्स 2 लॉन्च किया था। आज हम करेंगे शाओमी के दोनों फैबलेट्स- मी मैक्स 3 और मी मैक्स 2 की तुलना और जानेंगे कि डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिहाज़ से दोनों एक-दूसरे से कितने अलग हैं।
https://ift.tt/eA8V8J
from The Navbharattimes https://ift.tt/2O9SH71
July 21, 2018 at 08:48PM
No comments:
Post a Comment