धर्मशालाभारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार यानी आज से तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज का आगाज हो रहा है। भारतीय टीम हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की वापसी से मजबूत नजर आ रही है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज हारने के बाद अपनी मेजबानी में यह सीरीज खेलेगी। भारत के लिए न्यूजीलैंड का दौरा काफी खराब रहा। टीम ने टी20 इंटरनैशनल सीरीज तो जीती लेकिन वनडे और टेस्ट में उसे हर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर आई है जिससे उसका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे इंटरनैशनल कब खेला जाएगा?भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे इंटरनैशनल 12 मार्च, गुरुवार को खेला जाएगा? भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे इंटरनैशनल कहां खेला जाएगा?भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे इंटरनैशनल हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला वनडे इंटरनैशनल कितने बजे से खेला जाएगा?भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला वनडे इंटरनैशनल भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर तीस मिनट पर शुरू होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल का लाइव स्कोर और अपडेट कहां देख सकते हैं?भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल का लाइव स्कोर और अपडेट आप पर देख सकते हैं। संभावित एकादश (भारत)शिखर धवन, पृथ्वी साव, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीकाक्विंटन डि कॉक (कप्तान/विकेटकीपर), जैनमैन मलान, जेजे स्मट, फाफ डु प्लेसिस, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ऐंडिल फेहलुकवायो, केशव महाराज, ब्यूरन हैंडरिक्स, एनरिच नॉर्त्जे, लुंगी गिडी
https://ift.tt/3aLzrHv
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33c9f6D
March 11, 2020 at 03:13PM
No comments:
Post a Comment