देखें: सोशल मीडिया पर छाया स्मिथ का सुपर कैच - Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Latest News, Breaking News, National News, World News, India News - NewsStone18

Information to Everyone

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

Post Top Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork

देखें: सोशल मीडिया पर छाया स्मिथ का सुपर कैच

Share This
पर्थपेसर मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने न्यू जीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपना पलड़ा भारी रखा। स्मिथ ने स्टार्क की गेंद पर स्लिप में अपनी दाईं तरफ हवा में लहराते हुए कप्तान (34) का कैच लिया, जो रॉस टेलर (66*) के साथ मिलकर न्यू जीलैंड को शुरुआती झटकों से उबार रहे थे। इसके बाद कीवी टीम लड़खड़ा गई और उसने इस पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 109 रन बनाए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (143) के लगातार तीसरे टेस्ट शतक की मदद से अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए और इस तरह से वह अब भी न्यू जीलैंड से 307 रन आगे है। न्यू जीलैंड की उम्मीदें अब टेलर पर टिकी हैं जिन्होंने विलियमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। मिशेल स्टार्क की गेंद पर स्मिथ ने विपक्षी टीम के कप्तान केन विलियमसन का बेहद दर्शनीय कैच लपका। दरअसल, गेंद केन के बल्ले का किनारा लेते हुए दूसरे और तीसरे स्लीप के बीच से निकल रही थी कि तभी स्मिथ ने हवा में छलांग लगते हुए एक हाथ से कैच लपक किया। यह शानदार कैच टर्निंग पॉइंट रहा, क्योंकि न्यू जीलैंड ने 20 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर 5 विकेट पर 97 रन हो गया। दूसरी ओर, स्मिथ के इस कैच से विलियमसन भी हैरान दिखे। आउट होने के कुछ देर बात त वह मैदान पर ही खड़े रहे। हालांकि करिश्माई कैच ने तय कर दिया था कि उन्हें मैदान से वापस जाना ही पड़ेगा। क्रिकेट फैन्स के बीच इस कैच का विडियो वायरल हो रहा है। एक फैन ने लिखा- यूं ही नहीं महान हैं स्मिथ... शानदार बल्लेबाज और बेहतरीन फील्डर। ये खूबियां बहुत कम एक खिलाड़ी में होती है। दूसरी ओर एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या कोई पक्षी है? या कोई प्लेन? नहीं यह हैं, जिन्होंने करिश्माई कैच लपका है।

https://ift.tt/2qVdyVa
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36ujS4Q

December 13, 2019 at 04:45PM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

PopAds.net - The Best Popunder Adnetwork